Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के घर उनके भाई महेश पांचाल की मौत के बाद बुधवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिट्टू बजरंगी और उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए महेश पांचाल को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र सहित अन्य नेतागण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.


बिट्टू बजरंगी के घर पहुंचे सीएम खट्टर


परिवार को सांत्वना और स्वर्गीय महेश पांचाल को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर सेक्टर-12 ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के लिए रवाना हो गए. बता दें, 13 दिसंबर की रात बिट्टू के भाई महेश को किसी ने आग लगा दी थी. सोमवार रात को दिल्ली एम्स में महेश की मौत हो गई थी. इसे लेकर बिट्टू और उसके स्वजन एवं समर्थकों में रोष है. मंगलवार को तनाव के बीच महेश के शव का अंतिम संस्कार किया गया था.


पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को किया था गिरफ्तार


बिट्टू बजरंगी का नाम नूंह (Nuh Violence) उपद्रवियों के आरोपितों के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रकरण में उछला था. पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार भी किया था. बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की एक महीना पहले कुछ लोगों ने आग लगा दी थी. आरोप है कि कुछ लोगों ने महेश पर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी थी. इस घटना को नूंह उपद्रव से जोडक़र ही देखा जा रहा है. मामले में एक आरोपी को नामजद बनाया गया है. उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा.


बता दें, बिट्टू बजरंगी का भाई पर्वतीय कॉलोनी, संजय एनक्लेव निवासी महेश पांचाल (32) बाबा मंडी के पास देर रात करीब डेढ़ बजे बैठा हुआ था. इस दौरान एक कार में चार-पांच युवकों ने आकर पूछा 'तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो.' आरोप है कि महेश पांचाल के 'हां' कहने पर अज्ञात युवकों ने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. घटना में महेश पांचाल गंभीर रूप से झुलस गया. वह जैसे-तैसे युवकों से छूटकर भागा और अपने घर आ गया. 


ये भी पढ़ें: Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस भर्ती के नियमों में तीसरी बार बदलाव, जानें अब क्या हुआ चेंज