Haryana News: सर्दी का मौसम आते हरियाणा में बिजली की खपत बढ़ गयी है. मांग बढ़ने के साथ ही पूरे प्रदेश के फीडरों पर ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी है. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि बिजली की किल्लत से राज्य के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार दर पर बिजली खरीदी जाती थी.
मुख्यमंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि, "बिजली संकट से बचने के लिए जिस दर पर बिजली मिलती थी, उसी दर से उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार राज्य के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगी. बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी."
मुख्यमंत्री ने राज्य के खेल स्टेडियम को लेकर कही यह बात
वहीं एक दूसरे सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, खेल विभाग पूरे राज्य की मैपिंग कर रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि स्टेडियम कहां हैं और कहां जरूरत है." वहीं उन्हों ने आगे कहा कि "भविष्य में किसी की मांग पर स्टेडियम नहीं बनेंगे बल्कि उस इलाके की जरूरत के हिसाब से बनाए जाएंगे." मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग ने स्टेडियमों के रखरखाव के लिए 12.50 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस बजट को और बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Voter ID को Aadhar से जोड़ने वाला बिल संसद से पास, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बनेगा कानून