Haryana News: 22 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM खट्टर ने दी जानकारी
Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि ‘हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021’ के तहत विभिन्न विभागों में सेवारत प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को ग्राम संरक्षक के रूप में नामित किया गया है.
![Haryana News: 22 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM खट्टर ने दी जानकारी Haryana CM Manohar Lal Khattar Said Winter session of Haryana Vidhan Sabha from 22 December Haryana News: 22 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM खट्टर ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/e82805cff8fd2e1d4c2ba8b254bc3541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Vidhan Sabha Winter Session: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा. इस बात की जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को दी. सीएम खट्टर ने इसके साथ ही बताया कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में चुने गए पंचों और सरपंचों को राज्य भर में तीन दिसंबर को होने वाली ग्राम सभा की बैठक में पहली बार ग्राम संरक्षक शपथ दिलाएंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021’ के तहत विभिन्न विभागों में सेवारत प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को ग्राम संरक्षक के रूप में नामित किया गया है. ये अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे और उनके द्वारा गोद लिये गए गांवों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगे. सीएम खट्टर ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की और उन्होंने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा.
धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की बात
सीएम खट्टर ने गीता जयंती महोत्सव के बारे में कहा कि उन्होंने सोमवार को कुरुक्षेत्र में संतों और विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और अगले साल गीता जयंती महोत्सव को भव्य रूप में मनाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया.
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
सीएम खट्टर ने आज गुरुवार को हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. हरियाणा कैबिनेट बैठक में सीएम खट्टर ने कई अहम फैसले लिए. जिसमें हरियाणा सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी के अंदर नए वाहन खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट देने की बात कही.
कारगिल युद्ध में शहीद के परिवारों को 200 वर्ग गज का प्लॉट
इसके साथ ही वाहन के रजिस्ट्रेशन में 25 प्रतिशत की छूट देने की बात कही. नई हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को मंजूरी और कारगिल युद्ध में शहीद के परिवारों को 200 वर्ग गज का आवासीय प्लॉट देने का निर्णय लिया. वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के लिए पॉर्टनरशिप पॉलिसी लाई गई है जिसमें किसानों को 50 प्रतिशत का प्रॉफिट मिलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)