Mnohar Lal Khattar Video: भारत में त्योहारों का महीना चल रहा है. देशभर में दिवाली की धूम है. तो वहीं छठ पूजा को लेकर भी तैयारियां जोरो से चल रही हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल चौकीदार के भेष में दिख रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोहर साल एक मेले में अपना लुक बदल कर घूमते दिख रहे हैं. दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर भेष बदलकर हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में पहुंचे थे. जहां बिना की ग्राड के साथ दिखे.
दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में सीएम मनोहर लाल बिना किसी सुरक्षा घेरे के दिख रहे हैं. उन्होंने अपना भेष बदला हुआ है और हरियाणा के पंचकूला दशहरा ग्राउंड में घूमते दिख रहे हैं. उनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो सीएम मनोहर लाल एक चौकीदार का भेष अपनाए दिख रहे हैं और मेले में एक आम व्यक्ति की तरह घूमते दिख रहे हैं. उनको मेले में किसी ने भी नहीं पहचान सका.
मेले में घूमते दिखे सीएम खट्टर
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर मुंह पर सफेद रंग का गमछा लपेटे हुए मेले में लोगों के बीच घूमते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल एक टोपी भी लगा रखी है. उन्होंने पैंट और शर्ट के साथ एक जैकेट भी पहनी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल का एक और वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में खट्टर बुलेट चलाते हुए नजर आ रहे थे. दरअसल सीएम खट्टर को इस नए अंदाज में कभी न कभी देखा ही जाता है और इस शानदार अंदाज को लोग काफी पसंद भी करते हैं.
वीडियो को लोग कर रहे हैं पसंद
बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर अपलोड किया गया है. जहां लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि एक सीएम को ऐसा ही रहना चाहिए एकदम सादा मिजाज. जनता के बीच जाए और उसका हाल जाने. तो एक यूजर ने वीडियो पर हार्ट कमेंट किया है, तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि सीएम साहब आपने दिल जीत लिया. बता दें कि इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण के साथ लागू होने लगीं बंदिशें, इन गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक