Haryana News: एक फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करने वाली है. बताया जा रहा है इस बार का बजट कुछ खास होने वाला है. वही हरियाणा के बजट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) का बड़ा बयान भी सामने आया है. खट्टर ने कहा कि केंद्रीय बजट के बाद ही हरियाणा का बजट (Budget) पेश किया जाएगा. सरकार इस बार एक्सपोर्ट पर फोकस करने की दिशा में काम करेगी.
बजट को लेकर मंथन
सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दिनों बजट को लेकर अलग-अलग विभागों और संगठनों के साथ बजट पर मंथन कर रहे है. माना जा रहा है कि सरकार इस बार बजट में उद्यमियों को VAT और C फार्म पर राहत देने का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा निर्यात बढ़ाने वाले उद्योगों पर भी सरकार की नजर है. बजट को लेकर सीएम का कहना है कि इस बार भी बजट लोगों के लिए कल्याणार्थ ही होगा. सरकार ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को कैसे और बेहतर बनाया जा सके इसको लेकर बजट में खास ध्यान रखा जाएगा.
प्रदेश की आर्थिक स्थिति अन्य प्रदेशों से बेहतर
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राष्ट्र की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा किस प्रकार से बढ़े इसके लिए भी काम किया जाएगा. UNO ने साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है. सीएम का कहना है कि हरियाणा के आर्थिक स्थिति अन्य प्रदेशों से बेहतर है. राज्य सरकार ऋण की सीमा जो 3.52 प्रतिशत पहुंची हुई है उसे 3 प्रतिशत तक लाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा विपक्षी पार्टियां प्रदेश को कर्जे में डूबा हुआ बताकर झूठी अफवाहें फैला रही है. सीएम ने कहा बैठकों में औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट सुविधा को मजबूत करने के जो सुझाव मिले है उसपर इंप्लीमेंट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में BJP के लिए बढ़ी चुनौती, Congress से आए नेता बने वजह! अब इस रणनीति पर काम करेगी पार्टी?