Haryana Politics: संघ की शरण में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा चुनावों में तीसरी बार जीत के लिए मंथन
RSS Meet: पानीपत जिले के समालखा में हो रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. 2024 में होने वाले लोक सभा और हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का आज तीसरा और अंतिम दिन है. बैठक में देशभर के करीब 1400 लोग भाग ले रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक के पहले दिन जहां आरएसएस शाखा से महिलाओं को जोड़ने की बात पर जोर दिया गया. वहीं दूसरे दिन स्वदेशी, स्वाधीनता, स्लावलंबन, स्वतंत्र के विषय पर बात की गई. बैठक के सीएम मनोहर लाल खट्टर दूसरे दिन भी पहुंचे.
सीएम की मुलाकातों के अहम मायने
सीएम खट्टर के दोनों दिन बैठक में शामिल होने को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं. 2024 में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर सीएम खट्टर की मुलाकातों को अहम माना जा रहा है. संघ की बैठक में चिंतन और मंथन पर बीजेपी के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों की भी नजरें टिकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) के सामने सीएम ने 2024 के विधान सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बात रखी होगी. इसके साथ उन्हें सरकार की नीतियों और लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी दी होगी. इस बार लोकसभा चुनाव के आसपास हरियाणा विधानसभा चुनाव होने को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है.
कुछ चेहरों के दायित्व में बदलाव संभव
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संघ की यह बड़ी बैठक है. इस बैठक में संघ और बीजेपी के बीच समन्वय का काम कर रहे कुछ चेहरों के दायित्वों में बदलाव किया जा सकता है. साथ ही संघ की ओर से बीजेपी को ऐसा टास्क सौंपा जा सकता है जिससे वो 2024 में बड़ी जीत हासिल कर सकती है. इस बैठक का महत्व इस बात से भी समझा जा सकता है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च से समालखा में ठहरे हुए है, वही आज बैठक खत्म होने के बाद वो 16 मार्च तक यहीं प्रवास करने वाले है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 18 और 19 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट