Haryana Politics: महिला ने रोजगार मांगा तो चंद्रयान-4 में भेजने की बात करने लगे CM मनोहर लाल, AAP ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने एक बयान की वजह से विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा है कि वाकई ये हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां बीजेपी का शासन है.
![Haryana Politics: महिला ने रोजगार मांगा तो चंद्रयान-4 में भेजने की बात करने लगे CM मनोहर लाल, AAP ने साधा निशाना Haryana CM Manohar Lal Viral Video talking about sending women in Chandrayaan-4 on Employment Question Haryana Politics: महिला ने रोजगार मांगा तो चंद्रयान-4 में भेजने की बात करने लगे CM मनोहर लाल, AAP ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/a0b10b04c00b0ee5f43d2067b2931f061694146408028743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hisar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का जनसंवाद कार्यक्रम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. हिसार में हुए जनसंवाद कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम खट्टर रोजगार के सवाल का जवाब देते हुए महिला को चंद्रयान-4 पर भेजने की बातें कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सीएम खट्टर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं.
आखिर क्या था पूरा मामला?
हिसार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने मांग करते हुए कहा कि हमारे यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि हम महिलाएं काम कर सकें. हमें रोजगार मिल जाए. महिला के बयान पर सीएम खट्टर ने कहा कि अगली बार चांद के ऊपर जाएगा चंद्रयान 4, तुमको उसमें भेजेंगे. सीएम खट्टर का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. इसके बाद सीएम ने महिला को नीचे बैठा दिया. सीएम खट्टर के इस बयान की विपक्षी पार्टियों द्वारा खूब आलोचना की जा रही है.
"अगली बार #Chandrayaan जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे।"
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2023 [/tw]
धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर। जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था आज वही जनता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।
महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी
यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने… pic.twitter.com/OERfbfaCGt
AAP ने खट्टर पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सीएम खट्टर को घेरा गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि "अगली बार Chandrayaan जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे. धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर. जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था आज वही जनता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी. यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने व्यक्तिगत फ़ायदे के लिए की होती तो खट्टर साहब उन्हें गले लगाकर पूरी सरकार को उसकी सेवा में लगा देते.
'हरियाणा का दुर्भाग्य, यहां बीजेपी का शासन'
हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा की भी सीएम खट्टर के बयान को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महिला- फैक्ट्री लगवा दीजिये ताकि हमें रोजगार मिल जाए. मुख्यमंत्री खट्टर - "अगली बार चंद्रयान 4 जाएगा तो उसमें तुमको भेजेंगे" वाकई ये हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां बीजेपी का शासन है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)