चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Government) गुरुग्राम (Gurugram) में अरावली की पहाड़ियों (Aravalli Hills) पर जंगल सफारी (Jungle Safari) और ट्रेकिंग रूट बनाने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manoharlal Khattar) के नेतृ्त्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दुबई (Dubai) रवाना हुआ. यह प्रतिनिधिमंडल वहां के जंगल सफारी पार्क का अध्ययन करेगा और वैसा ही पार्क गुरुग्राम में बनाने की संभावनाएं तलाशेगा.
क्या करने दुबई गए हैं सीएम मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ महीने पहले गुरुग्राम में जंगल सफारी और ट्रेकिंग रूट बनाने का प्रस्ताव पेश किया था. उन्होंने इसकी चर्चा केंद्रीय वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ एक बैठक में की थी. वर्ल्ड ग्रीन इकॉनमी समिट के ग्रीन इकॉनमी पर होने वाली मंत्रीस्तर बैठक में भाग लेने के लिए भूपेंद्र यादव भी बुधवार को ही दुबई रवाना हुए. उम्मीद है कि खट्टर और यादव गुरुवार को दुबई का जंगल सफारी पार्क देखने जाएंगे.
एक अधिकारी ने अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि खट्टर की इस यात्रा में थोड़ी देरी हुई. दरअसल जिस बैग में उनका पासपोर्ट रखा था वो उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर ही छूट गया था. इस वजह से उनकी अमिरात एयरलाइंस की फ्लाइट छूट गई, जिससे उन्हें दुबई जाना था. उनका पासपोर्ट दिल्ली पहुंचाया गया, इसके बाद वो अपने निजी सुरक्षा अधिकारी के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई रवाना हुए. इन लोगों ने इकॉनमी क्लास में यात्रा की. खट्टर और उनके साथ गए अधिकारियों का दुबई में कुछ निवेशकों से मिलने का भी कार्यक्रम है. इस दौरान हरियाणा में शुरू किए जा सकने वाली परियोजनाओं पर चर्चा होगी.
दुबई में किससे किससे मिले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
दुबई पहुंचने के बाद खट्टर ने ट्वीट किया कि उनकी श्राफ ग्रूप के शरफुद्दीन श्राफ के साथ एक सौहार्दपूर्ण और उपयोगी बैठक हुई. इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और हरियाणा में निवेश के अवसरों को लेकर चर्चा हुई. दुबई में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लुलु ग्रूप इंटरनेशनल के प्रमुख युसुफ अली एमए से भी मुलाकात की.
सूत्रों के मुताबिक सरकार गुरुग्राम और नूंह जिले में अरावली की पहाड़ियों पर 38 सौ हेक्टेयर में सफारी का निर्माण करवाना चाह रही है. वन विभाग के एक सर्वे के मुताबिक अरावली की पहाड़ियों में पक्षियों की 180 प्रजातिया, 29 जलीय जीव, 57 तरह की तितलियां, 15 तरह के स्तनधारी, रेप्टाइल और अन्य जानवर पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab Poilitics: मुख्यमंत्री भगवंत मान के विश्वास मत पर आज फिर होगी चर्चा, हंगामेदार हो सकती है सदन की कार्यवाही
Watch: क्या आप कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में करेंगी नामांकन? अंबिका सोनी ने दिया ये जवाब