CM Nayab Singh In Panipat: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार (7 जुलाई) को पानीपत के सोंधापुर गांव में 400 बिस्तरों वाले अनाथालय और वृद्धाश्रम का उद्घाटन किया और अपने फंड में से जनसेवा संस्थान की पानीपत शाखा को 21 लाख देने का ऐलान किया.


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी के शासन में हरियाणा में अभूतपूर्व विकास हुआ है और समाज के सभी वर्गों का कल्याण हुआ है. पानीपत जिले में एक कार्यक्रम में सैनी ने 227 करोड़ रुपये से अधिक की 32 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और कथित तौर पर क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधा. 






निवेशों को भी करता है आकर्षित 
सीएम सैनी ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य पिछली सरकारों के 48 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों से आगे निकल गए हैं. किसी भी देश या राज्य के विकास का पैमाना बुनियादी ढांचा माना जाता है. उन्होंने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचा न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाता है बल्कि उद्योगों और निवेशों को भी आकर्षित करता है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है.


कई चुनौतियों का करना पड़ा सामना 
सैनी ने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचे के कारण हरियाणा 8 प्रतिशत की वार्षिक आर्थिक विकास दर बनाए रखता है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6.7 प्रतिशत है. जब 2014 में बीजेपी हरियाणा की सत्ता में आई, तो हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि पिछली सरकार एक जीर्ण-शीर्ण अर्थव्यवस्था, एक ध्वस्त सहकारी ढांचा और घाटे में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को पीछे छोड़ गई थी. 


समान विकास किया गया है सुनिश्चित
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने विकास और नौकरियों में हमेशा क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद को प्राथमिकता दी थी. उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के तहत विकास और कल्याणकारी योजनाओं के मामले में काफी भेदभाव हुआ था, जिसमें केवल एक क्षेत्र में विकास हुआ और शेष राज्य की उपेक्षा की गई. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास' और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के 'अंत्योदय' के दर्शन का पालन करते हुए विकास की गति उन्होंने कहा कि विकास में तेजी आई है और समान विकास सुनिश्चित किया गया है. 


वर्तमान सरकार ने 100 वर्ग गज के प्लॉट का दिया है कब्जा 
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति को अपना मानती है और ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ के मंत्र पर चलते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र का समान विकास सरकार की प्राथमिकता रही है. सैनी ने वादों के बावजूद गरीबों को 100 वर्ग गज के प्लॉट देने में कथित रूप से विफल रहने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की भी आलोचना की. प्लॉट दिखाए गए, लेकिन कोई दस्तावेज या कब्जा नहीं दिया गया. पात्र लोग दर-दर भटकते रहे. उनकी दुर्दशा को समझते हुए वर्तमान सरकार ने सभी पात्र लोगों को 100 वर्ग गज के प्लॉट का कब्जा दिया है. 


उन्होंने कहा कि जहां जमीन उपलब्ध नहीं थी, वहां प्लॉट खरीदने के लिए पात्र लाभार्थियों के खातों में एक-एक लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि 30 जून को सरकार ने 75,000 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की उन्होंने कहा कि अब सरपंच बिना टेंडर के 21 लाख रुपये तक की लागत के विकास कार्य करा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: 'हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद बोलने पर सम्मान तो फिर सिख...', अमृतपाल के परिवार से मिल तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार ने उठाया सवाल