Vinesh Phogat Retirement: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक में आयोग्य घोषित किए जाने और सन्यास लेने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट को हम सिल्वर मेडल के अनुसार सुविधा देंगे.


उन्होंने कहा कि वह पूरे देश की बहादुर बेटी हैं. विनेश फोगाट हमारी बेटी है. वहीं उन्होंने कहा कि कल हम अपने आवास पर मनु भाकर से मिलेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूपिंदर सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ किया नहीं केवल बोलते हैं. वे केवल झूठ बोलते हैं. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार लगातार किसान के लिये काम कर रही है. खेल को लेकर हम हरियाणा में सुविधा दे रहे हैं वो उन्हें दिखाई नहीं देती है.


क्या बोले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज?


वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने विनेश फोगाट के सन्यास को लेकर कहा कि विनेश को हार नहीं माननी चाहिए. वहीं हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जो 6 करोड़ विनेश को मिलने वाले थे वो हुड्डा दे दें. अनिल विज ने ट्वीट कर कहा "भीड़तंत्र की पैदाइश के कुछ नेता भारत में भी बांग्लादेश जैसी घटना होने की बात कर रहे हैं. यह वह लोग हैं जिनका लोकतंत्र में बिलकुल भी विश्वास नहीं है. यह भारत के लोकतंत्र को लगे हुए कीटाणु हैं जो लोकतंत्र की जड़ों को चाट-चाट कर कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु वह जानते नहीं कि भारत विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है इसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता." 


अनिल विज ने विनेश को प्रयास न छोड़ने की सलाह दी. विज ने कहा कि उन्हें अपने बचपन की एक कविता याद आ गई है "किंग ब्रूस एंड द स्पाइडर" जिसमें एक स्पाइडर लाख कोशिशों के बाद दीवार पर चढ़ता है वैसे ही विनेश को भी कोशिश करते रहना चाहिए. 


अनिल विज ने कहा कि पूर्व मंत्री भूपिंदर हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा है कि वे विनेश को राज्यसभा में बिठाते जिसपर तंज कसते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा जी हमेशा वही बाते करते हैं जो पूरी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि जो 6 करोड़ उन्होंने खेल मंत्री होते हुए देने का ऐलान किया था वो 6 करोड़ हुड्डा अपने हिस्से से विनेश को दे दें.