Nayab Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जींद में आयोजित तीज के राज्य स्तरीय उत्सव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों के लिए कई बड़े ऐलान किये. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जींद की इस ऐतिहासिक भूमि पर, जो मां जयंती की ऐतिहासिक भूमि है, आप सभी का स्वागत है. आप सभी को हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन के पवित्र महीने और बेटियों-बहनों के पावन त्योहार तीज के उत्सव पर यहां आना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है.


रोजगार और शिक्षा पर खर्च


छात्राओं को बड़ा तोहफा देते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा के लिए 5105 बेटियों को 20 करोड़ 28 लाख का ऋण सरकार देगी.  1 लाख 80000 तक सालाना आय वाले परिवार की लड़कियों को स्नातक तक शिक्षा मुफ्त दी जाएगी. प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बस अड्डा परिसर में दो दुकानें आवंटन होंगी. वहीं 1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण नायब सरकार देगी. जबकि 487 महिला उद्यमियों को 8 करोड़ 70 लाख का ऋण 7 फीसदी ब्याज पर सरकार देगी.  


मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना बढ़ाई गई


मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में राशि को 41000 से बढ़ाकर 71000 तक किया जाएगा. महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 15% तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में 8 लाख 45000 गर्भवती महिलाओं को 346 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.


मुख्यमंत्री डूंगर उपहार योजना में 10 लाख बच्चों को फॉर्टफाइड दूध मुहैया कराई जाएगी. वहीं 3 लाख महिला एवं किशोरी योजना में छात्राओं को सनटोरी पर उपलब्ध कराए जाएंगे. मिशन इंद्रधनुष अभियान में 3 लाख 33000 महिलायें टीकाकरण करने का काम किया जाएगा. 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों मे जाकर जागरूक करने के लिए मोबाइल वन मल्टी मीडिया टेक्नॉलजी की शुरुआत की जाएगी.