Haryana: 'SC-ST का आरक्षण धर्म के आधार पर...', CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर निशाना
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नींव झूठ पर खड़ी है, वो जल्द ढह जाएगी. इस नींव के नीचे कोई मजबूती नहीं है.
Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि एससी और एसटी का आरक्षण धर्म के आधार पर दूसरों को दिया गया. यही काम कांग्रेस ने कर्नाटक के अंदर किया है, यही काम टीएमसी की नेता कर रही हैं. एक सोची समझी योजना के तहत देश के अंदर भाईचारे को खराब करने का काम किया जा रहा है. लेकिन, देश के लोग समझ चुके हैं, इनके चेहरे को देख चुके हैं और अब आने वाले समय के अंदर कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा.
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से इन्होंने झूठ बोलकर ये नींव खड़ी की है. ये नींव गिर जाएगी. इस नींव के नीचे कोई मजबूती नहीं है. कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन की जो नींव खड़ी हुई है, ये झूठ के ऊपर खड़ी हुई है और ये ढह जाएगी.
रणदीप सुरजेवाला पर भी साधा निशाना
वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के 80 सीटों वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला खुद बता दें कि वे कौन सी सीट से लड़ेंगे. ये तो बाद में पता चलेगा कि 80 सीटें आएंगी या नहीं. जब वो सत्ता के अंदर थे तो उन्हें बड़ा अहंकार था. उन्हें नीचे कोई गरीब व्यक्ति नहीं दिखाई देता था, लेकिन हमें खुशी है कि जो समस्याएं गरीब लोगों के लिए पैदा हुईं, उनका हमने समाधान किया. उन्होंने खनौरी के प्रदर्शन में टीएमसी नेताओं के शामिल होने पर प्रदेश में भाईचारा खराब करने का आरोप लगाया.
‘ऐतिहासिक फैसले से गरीबों का सपना साकार हो सकेगा’
सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ नए घर बनाए जाने के ऐतिहासिक फैसले से गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार हो सकेगा. इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट का अभिनंदन."
यह भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में मिला 2 मंत्रालय, राव इंद्रजीत और कृष्णपाल के विभाग जानें