Nayab Singh Saini Announcements For Youths: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी की सरकार हर वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोमवार (12 अगस्त) सीएम सैनी ने युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं. प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते में इजाफे समेत कई ऐलान किए गए हैं.


सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को अलग अलग वर्गों में 1200 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. सीएम सैनी ने कहा, ''हमने ये निर्णय किया है कि 1 अगस्त 2024 से जो बेरोजगारी भत्ता है, मैं उसको बढ़ाने की घोषणा करता हूं.'' इस योजना से 2 लाख 61 हजार युवाओं को फायदा होगा.  






बेरोजगारी भत्ते में कितना हुआ इजाफा?


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''सक्षम युवा योजना व बेरोजगारी भत्ते के तहत 12वीं पास पात्र बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता पहले 900 रुपये था, अब उसे बढ़ाकर 1200 रुपये करने की घोषणा करता हूं. ग्रेजुएट पास युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जो पहले 1500 रुपये थे अब उसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने की घोषणा कर रहा हूं. मास्टर डिग्री लिए हुए युवाओं का बेरोजगारी भत्ता पहले 3000 रुपये था, जिसे अब 3500 रुपये करने की घोषणा करता हूं.''
 
युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए घोषणाएं


सीएम सैनी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, ''आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकुला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में विकसित भारत के निर्माण का सपना देखने वाली हमारी प्रतिभावान युवा पीढ़ी को संबोधित किया. युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना और आईटी सक्षम युवा योजना का शुभारंभ किया.


सैनी सरकार ने मेधावी योजना लागू की


सीएम ने आगे बताया, ''नमो ड्रोन दीदी योजना को हरियाणा में विधिवत्त रूप से लागू किया है. आज कौशल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सैनी सरकार ने मेधावी योजना को लागू किया है, जिसमें 90% से ज्यादा अंक लाने बच्चों को 1लाख 11 हज़ार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा में पहली बार योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और सशक्त हरियाणा के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित की है.


सीएम सैनी ने युवाओं को दिए 5 मंत्र


हरियाणा के सीएम सैनी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए पांच मंत्र दिए हैं- लक्ष्य निर्धारित करें और इसे पाने के लिए एकलव्य की तरह डटे रहें, अपनी सोच सकारात्मक रखें, अनुशासित और धैर्यवान बनें, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं, समय का सदुपयोग करें, राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए त्याग और समर्पण की भावना रखें.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में 500 रुपये में सिलेंडर की योजना शुरू, CM सैनी ने खुद बताई पूरी प्रक्रिया