Nayab Singh Saini Latest News: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी के गठबंधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सवाल खड़े किए हैं. रोहतक में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी दल की भूमिका भी चिंताजनक है. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं भूपेंद्र सिंह हुड्डा बताएं कि जो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है कि क्या कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके धारा 370 और 35A को वापस लाने के अब्दुल्ला परिवार की भारत विरोधी मंशा का समर्थन करते हैं?


सीएम सैनी ने आगे कहा कि जब-जब देश में देश की एकता एंव अखंडता को तोड़ने और पाकिस्तान तथा आतंकवाद से हाथ मिलाने की बात आती है तो कांग्रेस पार्टी सबसे आगे खड़ी नजर आती है. राहुल गांधी को सत्ता हासिल करने के लिए देश के टुकड़े करने की मानसिकता अपने पूर्वजों से मिली है.



‘अब कांग्रेस की दुकान खाली हो गई है’
इससे पहले रविवार को गोहाना में म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा उनके बेटे और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा गोहाना ही वो जगह है जहां कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की एक पूरी किताब लिखी गई थी. अब आपको बताते हुए मुझे खुशी है कि अब कांग्रेस की दुकान खाली हो गई है. 


‘हुड्डा दिल्ली से झूठ का सामान लाते हैं’
सीएम सैनी ने आगे कहा कि हुड्डा दिल्ली से झूठ का सामान लाते हैं और उनके चमचे जनता को परोस देते हैं इनसे सचेत रहने की जरूरत है. हुड्डा की ओर से संरक्षित और पोषित भर्ती रोको गैंग ने आपकी भर्तियां रुकवाई हैं, ये युवा विरोधी लोग हैं. हुड्डा ने जनता को दोनों हाथों से खूब लूटा,गरीबों के घर जलाए और अब बाप-बेटा हिसाब मांगते घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा तो कांग्रेस का कहीं नामों-निशान भी दिखाई नहीं देगा बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है.


यह भी पढ़ें: 'Get well soon Kangana', किसानों पर कंगना रनौत के बयान को लेकर भड़के रणदीप सुरजेवाला, 'क्या BJP की...'