ABP CVoter Survey 2024: CM नायब सैनी के काम से हरियाणा की जनता खुश या नहीं? सर्वे में खुलासा
ABP CVoter Survey: जनता की राय में इस बार बीजेपी की सरकार ने संतोषजनक काम नहीं किया. ज्यादातर लोगों का कहना है कि वह सीएम के काम से कम या बेहद असंतुष्ट हैं.
ABP CVoter Survey Haryana: हरियाणा में हाल ही में बीजेपी की नई सरकार का गठन हुआ है. मनोहर लाल खट्टर और कैबिनेट के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली. इस बीच अब जनता से जानने की कोशिश की गई है कि वह राज्य सरकार और सीएम नायब सैनी के कामकाज से संतुष्ट है या नहीं? इस पर जनता से हैरान करने वाला जवाब दिया.
एबीपी के लिए किए गए सीवोटर सर्वे के जरिए जनता से सवाल किया गया कि सीएम नायब सैनी के काम से हरियाणा कितना खुश है. इस सवाल के जवाब में केवल 29 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सरकार से बहुत ज्यादा खुश हैं. वहीं, 25 फीसदी लोगों ने कम संतुष्ट होने की बात कही. इसके अलावा, 38 फीसदी लोग ऐसे रहे, जो नायब सैनी से खफा नजर आए. उन्होंने सीएम के काम से खुद को बिल्कुल असंतुष्ट बताया और 8 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया.
सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?
स्त्रोत- सीवोटर
बहुत ज्यादा 29%
कम 25%
असंतुष्ट 38%
पता नहीं 8%
बीजेपी सरकार से भी खफा हरियाणा की जनता?
इतना ही नहीं, दूसरा सवाल किया गया कि ओवरऑल बीजेपी की राज्य सरकार से हरियाणा कितना खुश है? इसका जवाब भी बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ा करता नजर आ रहा है. दरअसल, सर्वे में 31 फीसदी लोगों ने तो यह कहा कि वह सरकार के काम से काफी ज्यादा संतुष्ट हैं, लेकिन वहीं 37 फीसदी जनता ने खुद को बेहद नाखुश बताया. वहीं, 29 प्रतिशत जनता ने कहा कि वह 'कम संतुष्ट' है. इसके अलावा, 3 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोई राय नहीं दी.
राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट ?
स्त्रोत- सीवोटर
बहुत ज्यादा 31%
कम 29%
असंतुष्ट 37%
पता नहीं 3%
डिस्क्लेमर: चुनावी माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है, जिसमें यूपी, दिल्ली और हरियाणा में 4 हजार लोगों से बात की गई. ये सर्वे 31 मार्च तक किया गया है, जिसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.