(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 50 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, CM नायब सैनी ने किया ऐलान
Haryana Government Jobs: हरियाणा में 50 हजार पदों पर जल्द भर्तियां होगी. सीएम नायब सिंह ने इसका ऐलान किया. वहीं HSSC के चेयरमैन के रूप में हिम्मत सिंह को शपथ दिलाई गई है.
Haryana Government Job News: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 50 हजार भर्तियां शीघ्र की जाएगी. ग्रुप बी और ग्रुप डी में भर्तियां की जाएगी. आज नौकरियों में गरीब युवाओं को भी बिना पर्ची, खर्ची के सम्मान दिया गया है. बिना भेदभाव के नौकरियां दी जा रही है. सीएम सैनी ने कहा कि गर्व की बात है कि युवाओं का सरकार की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढ़ा है. क्योंकि वे बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां हासिल कर रहे हैं.
HSSC को मिला नया चेयरमैन
बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में भी नए चेयरमैन की नियुक्ति की गई है. हरियाणा सरकार ने असिस्टेंट एडवोकेट जनरल को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का चेयरमैन बनाया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा तो पहले ही कर दी गई थी. लेकिन आचार संहिता की वजह से शपथ शनिवार को दिलाई गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हिम्मत सैनी को HSSC चेयरमैन पद की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम सैनी ने प्रदेश में विभिन्न विभागों में 50 हजार पदों पर नौकरियां देने की घोषणा की.
CET का जजमेंट पर नवनियुक्त चेयरमैन की आई प्रतिक्रिया
वहीं CET के जजमेंट पर एचएसएससी के नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने एग्जाम दिया है हम उनके साथ खड़े हैं. हम उनके लिए लड़ाई लड़ेंगे. जल्द से जल्द भर्ती पूरी करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. हिम्मत सिंह ने कहा मुझे कानून का अच्छा अनुभव है मैं अपने अनुभवों का प्रयोग करूंगा. उन्होंने कहा हरियाणा में पहले नौकरियों का ये माहौल था कि एक दिन पहले ही बता देते थे सिलेक्शन होने वाला है. वहीं अब एक भर्ती रोको गैंग एक्टिव है जो ये प्रयास करता है कि भर्तियां न हो.
यह भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर को पीएम आवास से चाय के लिए आया फोन, क्या मंत्री पद मिलेगा?