(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nuh News: 'लोगों की समस्याओं से कांग्रेस के नेताओं को...', विजय संकल्प रैली में CM नायब सैनी का निशाना
Nuh News: विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात की जनता साल 2014 और 2024 के अंतर को अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
Haryana Politics: नूंह में आज (रविवार) विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट लेने के लिए कांग्रेस ने मेवात की समस्याओं को बनाए रखा. उन्होंने कहा, मेवात के पिछड़ेपन को मैंने नजदीक से देखा है. कांग्रेस के नेता मंत्री बनने पर रेस्ट हाउस तक सीमित रहते हैं. लोगों की समस्याओं से कांग्रेस के नेताओं को कोई मतलब नहीं रहता.'
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात की जनता साल 2014 और 2024 के अंतर को अच्छी तरह जानती है. उन्होंने मेवात में विकास कार्यों पर जनता से मुहर लगवाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मेवात के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अनेक काम किये. डबल इंजन की सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाया.
उन्होंने कहा, 2014 से पहले के मेवात को देखें और अब 2024 के हरे-भरे मेवात को देखें, आपको पता लगा जाएगा कि बीजेपी ने कितना काम किया है.' मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेवातियों से देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया.
कांग्रेस डरा धमका कर वोट बटोरती है-सीएम सैनी
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 10 साल में मेवात की तकदीर और तस्वीर बदली है. उन्होंने मोदी सरकार और राव इंद्रजीत सिंह के कराए गए विकास कार्यों को गिनाया. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, 'एक बार जागो और कमल को जीताकर दिल्ली भेजो. समय आ गया है कि कांग्रेस के मेवात को पिछड़ा रखने की साजिश समझें. कांग्रेस भय और डरा धमका कर वोट बटोरती है.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को लोगों की समस्याओं से मतलब नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मेवात के लोगों शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय, स्कूल और कॉलेज खोले गये. राव इंद्रजीत सिंह ने मेवात क्षेत्र की आवाज को दिल्ली में उठाया. उसी का परिणाम है कि मेवात में आईएमटी स्थापित हुई.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)