(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुरुग्राम को नायब सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, 269 करोड़ की 37 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Gurugram News: सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम को बड़ी सौगात दी है. गुरुग्राम में 269 करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है.वहीं लाल डोरा क्षेत्र का कॉन्सेप्ट खत्म किया है.
Gurugram Latest News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गुरुग्राम में 269 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मनेसर में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना पंजीकरण और ‘स्वामित्व पत्र’ वितरण समारोह के दौरान 13.76 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 255.17 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण
बयान के मुताबिक प्रमुख परियोजनाओं में 99.50 करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण, 61.95 करोड़ रुपये की लागत से चंदूबुढेरा में जल शोधन संयंत्र का निर्माण, तथा 28.45 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम के सेक्टर-58 से 76 तक ब्रह्मपुर मलजल शोधन संयंत्र तक मास्टर सीवर लाइनों का निर्माण एवं सुधार शामिल है.
इसमें कहा गया कि इसके अतिरिक्त, गुरुग्राम के सेक्टर-16 में 14.75 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का उन्नयन किया जाएगा और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) मानेसर से पटौदी रोड तक मास्टर रोड का निर्माण 13.10 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
लाल डोरा क्षेत्र का कॉन्सेप्ट खत्म
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से शहरी क्षेत्र के जो लोग लाल डोरा क्षेत्र की अपने जमीन पर काबिज तो थे लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था वे डर के साए में जी रहे थे. ये लाल डोरा क्षेत्र का कॉन्सेप्ट अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था. आपकी हरियाणा सरकार ने आपके उस डर को अब खत्म कर दिया है.
सीएम सैनी ने आगे लिखा कि पूरे कागज सहित आपको मालिकाना हक दे दिया है. उसी तरह जो व्यापारी 20 साल से स्थानीय निकाय की दुकानों पर काबिज थे उनसे कलेक्ट्रेट रेट भरवाकर उनको मालिकाना हक दे दिया गया है. हर व्यापारी का सपना होता है कि उसकी अपनी दुकान हो. हमने गरीबों को भी 100 गज के प्लॉट उनके रजिस्ट्री के साथ दिए हैं.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से बात करने पर नाबालिग ने चाकू मारकर की दोस्त की हत्या, बियर के बहाने बुलाया था