Har Ghar Har Grahani Yojana Launched: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार (12 अगस्त) को 'हर घर हर गृहिणी योजना' पोर्टल लॉन्च किया. इस योजना के माध्यम से 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस स्कीम की प्रक्रिया को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने डिटेल में जानकारी दी है.


हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''आज बहुत ही खुशी का दिन है कि 'हर घर हर गृहिणी योजना' पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ हमने अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की थी, उसे लागू किया जाएगा.''






500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना किनके लिए?


उन्होंने आगे कहा, ''देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन को ज्यादा से ज्यादा सुगम बनाया जा सके. इसी कड़ी में इस पोर्टल के तहत हरियाणा प्रदेश के 50 लाख के करीब बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.''


डीबीटी के जरिए सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी राशि


मुख्यमंत्री सैनी ने जानकारी देते हुए कहा, ''500 रुपये से अधिक की कोई भी राशि होगी वो सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को एक एसएमएस के माध्यम से हरियाणा सरकार के इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद सभी पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.''


हर घर हर गृहणी योजना पर कितना आएगा खर्च?


सीएम सैनी इस योजना पर आने वाली खर्च को लेकर भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''इस योजना के तहत, हरियाणा सरकार गृहिणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुझे पूरी आशा है कि हरियाणा हर पात्र गृहिणी इस योजना का फायदा उठाएगी. मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.''


ये भी पढ़ें:


हिसार लोकसभा सीट से क्यों हारी BJP? विधायक भव्य बिश्नोई ने किया बड़ा दावा