Haryana News:  हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में चुनावी तैयारियों की भागदौड़ के बीच सीएम नायब सिंह सैनी का अलग अंदाज दिखाई दिया. दरअसल, हांसी रैली में शामिल होकर वापस लौटते समय सीएम सैनी ने रोहतक जिले के गांव भैणी महाराजपुर में अपना काफिला रुकवाया और एक चाय की दुकान पर पहुंच गए. वहां सीएम ने खुद अपने हाथों से चाय बनाई और लोगों ने भी उनकी बनाई हुई चाय का स्वाद चखा.


जिसके बाद सीएम सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा रोहतक के भैणी महाराजपुर हल्का महम में कृष्णा की चाय की दुकान पर अपने परिवारजनों के बीच.



चाय की दुकान पर लगी लोगों की भीड़
बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि सीएम सैनी शनिवार को हांसी रैली को संबोधित कर वापस चंडीगढ़ आ रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री की अचानक चाय पीने की इच्छा हुई. तब मुख्यमंत्री ने रोहतक जिले के गांव भैणी महाराजपुर में अपना काफिला रूकवाया. इस दौरान मुख्यमंत्री एक चाय की दुकान पर पहुंचे. उनके काफिले का रूका देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. तभी मुख्यमंत्री खुद अपने हाथों से चाय बनाने लगे. उन्होंने अपने लिए और वहां मौजूद लोगों के लिए भी चाय बनाई. इस दौरान सीएम सैनी एक बच्ची के साथ बात करते भी नजर आए. उन्होंने वहां पहुंचे ग्रामीणों से भी बातचीत की. जिसके बाद सीएम काफिले के साथ चंडीगढ़ रवाना हो गए.


मुख्यमंत्री ने पी थी डॉली चायवाले की चाय
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स डॉली चायवाले की चाय भी पी चुके हैं. उनके साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और अन्य मंत्रियों ने भी डॉली की बनाई हुई चाय पी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था.


यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है...', बीजेपी नेता किरण चौधरी का भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमला