हरियाणा में सियासी हलचल फिर तेज, JJP के 2 विधायक CM नायब सैनी से मिले, दुष्यंत चौटाला की बढ़ेगी टेंशन?
Haryana Politics: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने करनाल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में जेजेपी के दो विधायकों से मुलाकात की.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दो विधायकों जोगी राम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बुधवार शाम को उनके आवास पर मुलाकात की. साथ ही अलग-अलग विषयों पर सार्थक बातचीत की. सीएम सैनी ने दोनों विधायकों के साथ बैठक की तस्वीरें 'एक्स' पर साझा कीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने करनाल से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में दोनों विधायकों से मुलाकात की. सीएम सैनी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में विधायक जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा से भेंट कर अलग-अलग विषयों पर सार्थक संवाद किया.''
आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद पूर्व मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी की उपस्थिति में माननीय विधायक श्री जोगीराम सिहाग जी और श्री रामनिवास सुरजाखेड़ा जी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया। pic.twitter.com/f2J70H7mDJ
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) June 5, 2024
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की ये मांग
जजपा विधायकों के साथ यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस पिछले महीने नायब सिंह सैनी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों की ओर से समर्थन वापस लेने का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को रोहतक में दोहराया कि राज्यपाल को 'अल्पमत' वाली बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए.
इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में कहा था कि सरकार पर कोई संकट नहीं है. पिछले 13 मार्च को ही नायब सिंह सैनी की सरकार ने बहुमत साबित किया था और नियम है कि इसके छह महीने तक कोई विश्वास मत परीक्षण नहीं हो सकता है. विधानसभा में बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं.