हरियाणा में अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर, CM सैनी ने किया 'हर घर हर गृहिणी' पोर्टल लॉन्च
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा हमारी सरकार ने लोगों को लाभ पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. चाहे किसानों की 100% उपज MRP पर खरीदना हो या किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा देना हो.
![हरियाणा में अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर, CM सैनी ने किया 'हर घर हर गृहिणी' पोर्टल लॉन्च Haryana CM Nayab Singh Saini on Gas cylinder har ghar har grahani portal launch Bhupinder Singh Hooda हरियाणा में अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर, CM सैनी ने किया 'हर घर हर गृहिणी' पोर्टल लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/55ae5fdd8534e21c492f3205c183df671723522479295367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Latest News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी की सरकार हर वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है. इस बीच सोमवार (12 अगस्त) को नायब सिंह सैनी ने 'हर घर हर गृहिणी' योजना पोर्टल लॉन्च किया. इस योजना के माध्यम से 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जोरदार हमला बोला है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को लाभ पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. चाहे किसानों की 100 फीसदी उपज MRP पर खरीदना हो या कम बारिश के कारण किसानों को 2,000 रुपये प्रति एकड़ देना हो. हमारी सरकार लगातार किसानों को मजबूत करने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है और उनका शोषण किया है.
#WATCH | Panchkula | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "...Our government has taken this responsibility to provide benefit to the people. Be it buying 100% farmers' produce at MRP or giving farmers Rs 2,000 per acre due to less rain, our govt is continuously working to… pic.twitter.com/zU47tAO3ve
— ANI (@ANI) August 12, 2024
हुड्डा अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं- सीएम
नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के समय में गरीबों की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी. हुड्डा लगातार 10 सालों तक बोलते रहे 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन नहीं दिया जबकि उनके पास समय भी था. वहीं हमारी सरकार आई तो हमने लोगों को 24 घंटे बिजली दी.
किसे मिलेगा 500 रुपये में सिलेंडर?
सीएम ने आगे कहा कि 'हर घर हर गृहिणी योजना' पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ हमने अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की थी, उसे लागू किया जाएगा. इस पोर्टल के तहत हरियाणा प्रदेश के 50 लाख के करीब बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)