Haryana Latest News: हरियाणा के सोनीपत से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव पर चाकुओं से कई वार किए. इसकी वजह से जयदेव घायल हो गए. वारदात के समय पीड़ित जयदेव दहिया अपनी किराणा स्टोर बंद कर घर जा रहे थे. सूचना मिलने पर बहालगढ़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों ने लूट का प्रयास करते हुए चाकू से किया हमला
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव दहिया की सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर किराणा की दुकान है. देर रात जयदेव दहिया दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे.
इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास से बैग छीनने की कोशिश की. लेकिन, जयदेव ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को बैग नहीं दिया. इसकी वजह से बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनके मुंह और शरीर पर चोट लगी. जयदेव के शोर मचाने से आसपास के लोगों के आने पर बदमाश धमकी देकर भाग गए.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जयदेव को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पीड़ित जयदेव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
जिला पार्षद और दोस्त पर चाकू से हमला
सोनीपत जिले के गांव बढ़खालसा से अभी पिछले दिनों ही वार्ड-24 के जिला पार्षद और उनके दोस्त के साथ मारपीट का मामला भी सामना आया था. पार्षद और उनके दोस्त पर चाकू, पतीले और छोटे गैस सिलेंडर से हमला किया गया था. इ सको लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.