Haryana Assembly: अग्नि परीक्षा में पास हुए CM सैनी, पेंशन योजना को लेकर की मनोहर लाल खट्टर की तारीफ
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने बुजुर्गों को 3,000 रुपये पेंशन दिए. ये सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, जो एक बेहतर सिस्टम है.
![Haryana Assembly: अग्नि परीक्षा में पास हुए CM सैनी, पेंशन योजना को लेकर की मनोहर लाल खट्टर की तारीफ Haryana CM Nayab Singh Saini passed in Haryana Floor Test Praise Manohar Lal Khattar Haryana Assembly: अग्नि परीक्षा में पास हुए CM सैनी, पेंशन योजना को लेकर की मनोहर लाल खट्टर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/3ed9dbd39cbd6bc5038db2cdcdc5f5651710324370999957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Nayab Singh Saini On Pension: हरियाणा में सियासी गहमागहमी के बीच बुधवार (13 मार्च) को नायब सिंह सैनी की सरकार अग्नि परीक्षा में सफल रही. सैनी सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. प्रदेश की विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पास हो गया.
इससे पहले विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने मनोहर लाल खट्टर के शासन की जमकर तारीफ की. उन्होंने बुजुर्गों को 3 हजार रुपये पेंशन देने की योजना की भी सराहना की.
VIDEO | "(Former Haryana CM) Manohar Lal Khattar provided Rs 3,000 pension to the senior citizens. The pension is directly transferred to the bank accounts of the senior citizens. He has made this wonderful system," says Haryana CM Nayab Singh Saini, speaking during the… pic.twitter.com/pmWuhA0o3J
— Press Trust of India (@PTI_News) March 13, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 रुपये पेंशन प्रदान की. ये पेंशन सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है. उन्होंने यह बेहतर प्रणाली बनाई है. सैनी ने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन के लिए अब इंतजार करना नहीं पड़ता है.
CM सैनी ने की केंद्र और खट्टर के कामों की तारीफ
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, उसी मैं निभा रहा हूं. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भी तारीफ की. सैनी ने कहा कि बीजेपी के काम को देखते हुए ही लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार. वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यों की भी सराहना की.
पिछले साढ़े नौ सालों में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में बड़ा अच्छा काम किया. वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 रुपये पेंशन दिए जाते हैं. ये पेंशन सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. सैनी ने इसके लिए मनोहर लाल खट्टर को क्रेडिट दिया.
विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या बोले?
हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ''मालूम था सबको एक दिन बेवफा यार बदलेंगे. नाटक वही रहेगा, किरदार बदलेंगे, तुम सीएम बदलते रहना, हम एक दिन पूरी सरकार बदलेंगे.''
खट्टर के इस्तीफे के बाद सीएम बने सैनी
बता दें हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. मंगलवार (12 मार्च) को एक नाटकीय घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी. बीजेपी ने सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया था. सैनी के साथ पांच और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें:
Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला को लेकर JJP का बड़ा दावा- 'छह महीने बाद CM की कुर्सी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)