Haryana Latest News: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता व सैनी हीरो मोटर्स के मालिक रविंद्र सैनी की 10 जुलाई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने इस जघन्य अपराध को किया है पुलिस मुस्तैदी से उस तक पहुंच गई है. सब आरोपी गिरफ्त में आ जाएंगे किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. 


सीएम सैनी ने आगे कहा कि जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा. हमारी सरकार उसे मजबूती से कुचलने का काम करेगी.


विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आई सैनी सरकार
रविंद्र सैनी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस, जेजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं ने नायब सिंह सैनी सरकार को घेरा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला  ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा प्रदेश अपराध व गुंडों का अड्डा बन चुका है, अपराधी व गैंगस्टर सरेआम लोगों को मौत के घाट उतार रहे है. भाजपा सरकार चुनावी मीटिंग में व्यस्त है और प्रदेश भय व आतंक के माहौल में त्रस्त है. बीजेपी सरकार को सत्ता में रहने का एक दिन का भी कोई हक़ नहीं. 


हुड्डा और कुमारी शैलजा ने भी साधा था निशाना
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सैनी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा बीजेपी ने हरियाणा की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है. प्रदेश में बदमाश बैखौफ होकर हत्या, फिरौती व डकैती को अंजाम दे रहें है. जेजेपी नेता की हत्या को उन्होंने बीजेपी द्वारा स्थापित दिवालिया कानून व्यवस्था का नतीजा बताया, वही सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी का सुशासन हरियाणा में जंगलराज का नया नाम बन गया है. कानून व्यवस्था को राम भरोसे छोड़ दिया है. गुंडाराज के सामने बीजेपी सरकार ने घुटने टेक दिए है. 


यह भी पढ़ें: ‘हरियाणा में कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले बदमाशों को खदेड़ा जाएगा,’ भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान