Haryana CM Nayab Saini On Randeep Surjewala: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का कोई चरित्र नहीं है, वो किस तरह की भाषा बोलते हैं. हमारी संस्कृति हमें हमारी मां-बहनों ने दी है. हमारी बहनें और माताएं इसकी कड़ी निंदा करती है. आने वाले दिनों में उन्हें भी सबक सीखने को मिलेगा कि वो किस प्रकार से महिलाओं को अपमानित करते हैं.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश की महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने का काम करते हैं. चाहे बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं की बात हो, बहनों को मजबूत करने की बात हो और बहनों को शौचालय बनाकर दिए हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.
अपने बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने दी सफाई
वहीं बयान को लेकर जब विवाद खड़ा हुआ तो कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर सफाई दी है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी की आईटी सेल की काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई हैं, ताकि वो हर रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं और भारत के संविधान को खत्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके.
सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखी ये बात
वहीं रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पूरा वीडियो सुनिए- मैंने कहा कि हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं. क्योंकि वो धर्मेंद्र से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी. बीजेपी के महिला विरोधी प्यादों को ये वीडियो काटने का आदेश तो मिला, पर इन्हीं प्यादों ने प्रधानमंत्री से कभी यह नहीं पूछा कि उन्होंने हिमाचल में 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड क्यों कहा? संसद में एक महिला MP को शूर्पणखा की संज्ञा क्यों दी? एक महिला CM को भद्दी तरह से ट्रोल क्यों किया? क्या कांग्रेस की विधवा कहना सही है? क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जर्सी गाय कहना सही है? मेरा बयान केवल इतना था कि सार्वजनिक जीवन में सभी की जनता के प्रति जवाबदेही तय होनी चाहिए, चाहे वो नायब सैनी हों, या खट्टर या में खुद."
इसके आगे रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, "सब अपने काम के दम पर बनते-बिगड़ते हैं, जनता सर्वोपरि है, और चुनाव में उसे अपने विवेक का इस्तेमाल कर के चुनाव करना होता है. न तो मेरी मंशा हेमा मालिनी के अपमान की थी और न ही किसी को आहत करने की. इसीलिए मैंने साफ कहा कि हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं और वो हमारी बहू हैं. बीजेपी खुद महिला-विरोधी है, इसीलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्में से देखती-समझती है, और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है."
यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: CM मान ने AAP उम्मीदवार और विधायकों से की चुनावी रणनीति पर चर्चा, जीत का दिया मंत्र