मनोहर लाल खट्टर के ऐलान से उड़े सीएम नायब सिंह सैनी के 'होश', वायरल हो रहा वीडियो
Manohar Lal Khattar News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. पार्टी ने उन्हें करनाल सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.
Manohar Lal Khattar Viral Video: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्हें पार्टी ने बुधवार (13 मार्च) को करनाल से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. इससे पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी घोषणा उन्होने विधानसभा में की. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
मनोहर लाल खट्टर अपने बात रखते हुए कहते हैं मैं इस सदन के सामने घोषणा करता हूं कि मैं आज से करनाल विधानसभा से त्यागपत्र देता हूं.
सीएम के चेहरे की बदली रंगत
जैसे ही खट्टर ने ये घोषणा की मुस्कुरा रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चेहरे की रंगत बदल गई. ऐसा लगा कि उन्हें खट्टर के इस फैसले की पहले से जानकारी नहीं थी. नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.
#WATCH | Former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "...I announce today that I am resigning from the post of MLA from Karnal Assembly seat. Now from today, our CM Nayab Saini will take over the responsibility of Karnal Assembly..." pic.twitter.com/UGstOJV3oG
— ANI (@ANI) March 13, 2024
बता दें कि हरियाणा में पिछले दो दिनों में सियासी तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. मंगलवार को बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के बीच गठबंधन टूट गया. इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया.
तेजी से बदला घटनाक्रम
इसके बाद विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया और उन्होंने शाम के करीब साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उन्होंने बुधवार को विश्वासमत हासिल किया. इसी दौरान खट्टर ने ऐलान किया कि वो विधायक पद से इस्तीफा दे रहे हैं. खट्टर ने कहा, ''आज से करनाल विधानसभा की देखरेख, हमारे नए नेता मुख्यमंत्री करेंगे. मेरे जिम्मे जो भी काम संगठन की तरफ से दिया जाएगा, वो हम करेंगे.''
खट्टर सरकार में दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री थे. सूत्रों ने बताया कि जेजेपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से दो सीटें मांग रही थी. इसके लिए बीजेपी राजी नहीं हुई. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव, सीट भी फाइनल?