Haryana Government Ayodhya Visit: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपना पुराना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई, पिछले बार 10 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी इस बार 5 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. लेकिन, प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने है, जिसको लेकर बीजेपी की तरफ से खास रणनीति बनाई जा रही है. इसी बीच आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए रवाना हुए हैं. 


अयोध्या जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने आज हम सबकों ये अवसर मिला है कि सभी मंत्रिगण भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. पूरा प्रदेश खुशहाल हो, विकास में आगे बढ़े. ऐसी कामना हम भगवान श्रीराम से करते हैं.


मुख्यमंत्री के साथ 13 मंत्री, 19 विधायक भी मौजूद  
अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए सीएम नायब सिंह सैनी के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के अलावा 13 मंत्री और 19 विधायक भी मौजूद हैं. बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात, उतराखंड के मुख्यमंत्री व कई राज्यों के राज्यपाल भी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं.


अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए आवेदन करेगा हरियाणा
अयोध्या में गेस्ट हाउस बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए गोवा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की तरफ से आवेदन किए जा चुके हैं. अब हरियाणा सरकार भी इसके लिए आवेदन करेगी.


सरकार करवा रही है मुफ्त तीर्थ यात्रा
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से अयोध्या के दर्शन करवाए जा चुके हैं. वहीं कई शहरों से मुख्यमंत्री नायब सैनी भी अयोध्या यात्रा के लिए बसों को रवाना कर चुके हैं. इन बसों में 60 साल से ज्यादा आयु वाले और 1 लाख 80 हजार से कम वार्षिक आय वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई गई है.


यह भी पढ़ें: Punjab: दूध लेने गई थी पत्नी, उतनी देर में शख्स ने मां-बेटी और कुत्ते को मारी गोली, खुद भी किया सुसाइड