Haryana Latest News: हरियाणा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार पर हमलावर है. इसको लेकर सीएम सैनी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कोई भी गुंडा तत्व या गुंडागर्दी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उसको बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. न ही बख्शने का सवाल है. हमने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था वो प्रदेश के अंदर न रहें या फिर शांतिप्रिय रहें. लोग शांति चाहते हैं. मैं हरियाणा पुलिस को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम किया है, जिससे लोग त्रस्त थे. 


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कोई भी गुंडा तत्व, जिससे लोग आहत होते हैं, उन्हें बख्शने का कोई सवाल नहीं है. वो इस रास्ते को छोड़ दें या कहीं बाहर चले जाएं. बता दें कि सीएम सैनी रोहतक में मोहन लाल बडौली के पदग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही.


मोहन लाल बड़ौली ने संभाला पदभार
बता दें कि रविवार को मोहन लाल बड़ौली ने रोहतक में बीजेपी के मंगल कमल कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें पद ग्रहण करवाया. इस दौरान बड़ौली ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. बडौली से पहले बीजेपी हरियाणा की कमान नायब सिंह सैनी के पास ही थी. लेकिन, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जीटी रोड बेल्ट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए राई से विधायक मोहन लाल बडौली को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया. 


मोहन लाल बड़ौली के पदग्रहण के दौरान सीएम सैनी ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है, उन्हें चुनाव लड़ाती है, मैं और मोहन लाल बड़ौली उसके उदाहरण है. पार्टी कार्यकर्ताओं को गढ़कर लगातार आगे बढ़ाने का काम करती है. ये प्रथा भारतीय जनता पार्टी में है. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी से बढ़ा तापमान, आखिर कब होगी बारिश?