दुकान के आगे नाम लगाने को लेकर UP सरकार के आदेश पर CM नायब सैनी की प्रतिक्रिया, 'मैं इसकी...'
Kanwar Yatra 2024: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि कहां क्या पक रहा है इसकी जानकारी कांवड़ यात्रियों को नहीं होती तो ऐसे में सीएम योगी का फैसला बिल्कुल सही है.
![दुकान के आगे नाम लगाने को लेकर UP सरकार के आदेश पर CM नायब सैनी की प्रतिक्रिया, 'मैं इसकी...' Haryana cm nayab singh saini welcomes up cm yogi adityanath order regarding kanwar yatra दुकान के आगे नाम लगाने को लेकर UP सरकार के आदेश पर CM नायब सैनी की प्रतिक्रिया, 'मैं इसकी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/2c8efa2bc2ad1dc8f797642e2540fafc1721443741591490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwar Yatra News: कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की ओर से दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखने के आदेश का हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने स्वागत किया है. सीएम सैनी ने साथ ही विपक्ष के हमलों पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे ऐसे मुद्दों को कहीं ना कहीं समाज के साथ जोड़ने का काम करते हैं
नायब सैनी ने कहा, ''हमारे जो कांवड़िए हैं वे शाकाहारी हैं कोई पता नहीं चलता कि अगर मांस पक रहा है लेकिन कम से कम यह ध्यान तो रहेगा कि कहां भोजन करना है और कहां रुकना है. यह ध्यान तो रहेगा कि किस प्रकार का सामान बनता है. अच्छा है सरकार ने ऐसा निर्णय किया है. मैं इसकी प्रशंसा करता हूं.''
#WATCH | On UP Police asking roadside eateries along the Kanwar Yatra route to display the names of owners, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... Our Kanwariyas are vegetarians, nobody knows where meat is being cooked, at least they will know where to eat and stay. This is a… pic.twitter.com/HHXI4zmZSM
— ANI (@ANI) July 19, 2024
यूपी के बाद उत्तराखंड ने भी किया लागू
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान के आगे उसके मालिक का नाम लगाने का नियम लागू किया है. यूपी सरकार ने यह आदेश पहले केवल मुजफ्फरनगर के लिए ही घोषित किया था लेकिन इसके बाद यह नियम पूरे राज्य के लिए लागू कर दिया है. कांवड़िए हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री तक पहुंचने के लिए यूपी के कई जिलों से गुजरते हैं. केवल मुजफ्फरनगर में ही कांवड़ यात्रा का मार्ग 240 किलोमीटर लंबा है. ऐसा ही नियम फिर उत्तराखंड में भी लागू किया गया है.
विपक्ष कर रहा है विरोध
बता दें कि 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और भगवान शिव के भक्त इस दौरान कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. सरकार के इस आदेश को विपक्ष ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला करार दिया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती ने भी इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है. जबकि यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि कांवड़ यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)