Haryana weather Today: हरियाणा में जारी है ठंड का कहर, महेन्द्रगढ़ जिले में पारा पहुंचा 2.5 डिग्री सेल्सियस
Haryana News: हरियाणा में लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. कोहरा भी लोगों को बहुत सता रहा है. महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Haryana weather Today: हरियाणा में शनिवार को फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में ठंड अब पीक पर पहुंच चुकी है. महेन्द्रगढ़ जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान (Temperature) 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अभी आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. हरियाणा के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे (Cold Day) से लेकर भीषण कोल्ड डे तक की स्थिति देखी गई है.
कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक
हरियाणा के खेतों में लहरा रही सरसों की फसल के लिए अब लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे से खतरा पैदा हो गया है जो फूलकर तैयार होने की अवस्था में है. कृषि वैज्ञानिकों का भी माना है कि पाला और कोहरा गेहूं के लिए अनुकूल है, लेकिन यह सरसों के लिए उपयुक्त नहीं है. आज शनिवार के दिन भी प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले पांच दिनों में हरियाणा के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 8 से 10 जनवरी के बीच जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ मध्यम बर्फबारी हो सकती है. जिसका असर हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे सकता है.
शुक्रवार रात से ही बढ़ने लगा था कोहरा
हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी इलाके में शुक्रवार रात से ही घना कोहरा दिखाई देने लगा था. सुबह होते-होते यह और ज्यादा बढ़ गया था. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से भी शीतलहर (Cold Wave) की ठंडक लोगों को सता रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार में मंत्री फौजा सिंह ने दिया इस्तीफा, मान कैबिनेट में फिर होगा फेरबदल