हरियाणा की आठ सीटों पर कांग्रेस की लिस्ट, कुमारी शैलजा और दीपेंद्र हुड्डा को टिकट
Haryana Congress Candidate List: हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. कांग्रेस की लिस्ट में हिसार, सोनीपत, फरीदाबाद, करनाल, अंबाला, सिरसा, रोहतक और भिवानी सीट शामिल है.
Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने गुरुवार (25 अप्रैल) की देर रात उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. कुमारी शैलजा को सिरसा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक, वरुण चौधरी को अंबाला, जय प्रकाश को हिसार, दिव्यांशु बुद्धिराजा को करनाल, सतपाल ब्रह्मचारी को सोनीपत, राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ और महेंद्र प्रताप को फरीदाबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
गुरुग्राम सीट पर ऐलान बाकी
बीजेपी से आए हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिला है. वहीं, गुरुग्राम की सीट पर ऐलान होना बाकी है. भिवानी सीट पर किरण चौधरी को निराशा हाथ लगी. वो अपनी बेटी बेटी श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही थीं. इसके अलावा हिसार से बृजेंद्र सिंह टिकट मांग रहे थे लेकिन बाजी हुड्डा कैंप के राव दान सिंह और जयप्रकाश ने मारी. पूर्व सीएम खट्टर के सामने कांग्रेस ने करनाल सीट से प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को उतारा गया है.
हरियाणा में 25 मई को होगी वोटिंग
हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
आप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस
इस बार कांग्रेस हरियाणा में आम आमदी पार्टी के साथ गठंबधन में चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने गठबंधन के तहत अपने पास नौ सीटें रखी हैं. एक सीट कुरुक्षेत्र सीट आम आदमी पार्टी को दी है, जहां से सुशील कुमार गुप्ता मैदान में हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे
पिछले लोकसभा चुनाव में करनाल से बीजेपी के संजय भाटिया, भिवानी महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह, सिरसा से सुनीता दुग्गल, फरीदाबाद से कृष्ण पाल, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह, रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा और कुरुक्षेत्र से नायब सिंह सैनी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.