Congress Candidates List 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार (25 अप्रैल) को उम्मीदवार का ऐलान किया. पार्टी ने करनाल सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Budhiraja) को टिकट दिया है. बुद्धिराजा हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.


कांग्रेस ने गुरुवार की रात को हरियाणा के लिए 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट से वरिष्ठ नेता किरण चौधरी को निराशा मिली है. दरअसल, किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी के लिए भिवानी सीट से टिकट मांग रहीं थीं. उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. 


किसे कहां से टिकट?


टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दबदबा देखने को मिला है. पूर्व सीएम हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक सीट से चुनाव लड़ेंगे. कुमारी शैलजा को सिरसा, वरुण चौधरी को अंबाला, जय प्रकाश को हिसार, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, भिवानी महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और फरीदबाद से महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने टिकट दिया है.


पिछले दिनों बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह को फिलहाल पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है. 




 


हरियाणा में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन किया है. गठबंधन समझौते के तहत आप कुरुक्षेत्र सीट पर लड़ रही है. वहीं 9 सीटों पर कांग्रेस चुनावी मैदान में है. पार्टी ने गुरुग्राम से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. राज्य की सभी 10 सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. यहां की सभी 10 सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 


हरियाणा के सिरसा में भूकंप के झटके, कितनी थी तीव्रता?