Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस के सीएम फेस के लिए चर्चाएं तेज हो गई हैं. कैथल में राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के शक्ति प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाए जाने के नारे लगाए, जिसके बाद अब सीएम फेस की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Selja Kumari) भी सार्वजनिक मंच से 2 बार सीएम फेस को लेकर बयान दे चुकी हैं. वहीं बात अगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की करें, तो वो पहले ही अपने आप को सीएम फेस घोषित कर चुके हैं. 


हुड्डा हो सकते हैं पहली पसंद


यानी हरियाणा में सीएम फेस के लिए नेताओं में खींचतान अभी और दिलचस्प होने वाली है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दमदार जीत के बाद राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला अब सीएम फेस के लिए मैदान में उतर आए हैं. वैसे तो अगर कांग्रेस हरियाणा में विधानसभा का चुनाव जीतती है तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम फेस के लिए सबसे आगे हैं. वो 2 बार सीएम रह चुके हैं और अब फिलहाल नेता प्रतिपक्ष के रूप में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. यही नहीं, वो समय-समय पर अपनी ताकत का अहसास केंद्र के नेताओं को कराते रहते हैं. 


केंद्र की गुड लिस्ट में सुरजेवाला


कांग्रेस आलकमान की लिस्ट में राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का नाम गुड लिस्ट में शामिल है. सुरजेवाला हरियाणा का एक जाना पहचाना चेहरा हैं और वो 2 बार मंत्री भी रह चुके है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनका कद बढ़ गया है. वहीं, कुमारी शैलजा की बात करें तो उनकी भी केंद्रीय नेतृत्व में अच्छी पकड़ मानी जाती है. 1990 में कुमारी शैलजा कांग्रेस की अध्यक्षा बनी थीं. नरसिंह राव की सरकार में शैलजा राज्यमंत्री रही हैं. 2004 के चुनावों में भी शैलजा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और केंद्रीय राज्य मंत्री बनीं. ऐसे में सीएम फेस के लिए शैलजा की भी मजबूत दावेदारी मानी जाती हैं. 


यह भी पढ़ें: NEET Result 2023: पंजाब में भी कामयाब हुआ दिल्ली वाला फॉर्मूला, पहली बार 604 स्टूडेंट्स ने एक साथ पास की NEET परीक्षा