Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी और खींचतान की खबरें लगातार आ रही हैं. इसे लेकर अब हाईकमान सख्त होता नजर आ रहा है. अब गुटबाजी करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसकी सूची भी बनाई जा रही है.
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया गुटबाजी और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पार्टी के नेताओं से अब एक-एक कर दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं. 15 सितंबर से पहले ये मुलाकात का सिलसिला पूरा हो जाएगा. इसके बाद ऐलान 18 सितंबर तक जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जा सकता है.
18 सितंबर के बाद जिलाध्यक्षों का ऐलान
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि संगठन बनाने की कवायद तेज हो गई है. जिलों में भेंजे गए पर्यवेक्षक 15 सितंबर तक जिले वाइज अध्यक्षों की रिपोर्ट उन्हें सौंप देंगे. इसके बाद रिपोर्ट को हाईकमान को सौंपा जाएगा और इसके बाद राज्य पदधिकारी एवं कार्यकारिणी के ब्लॉक अध्यक्षों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बाबरिया ने कहना है कि 16 से 18 सितंबर तक हैदराबाद में सीडी की बैठक है दिसके बाद जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जा सकता है.
‘गुटबाजी से होता है नुकसान’
वहीं दीपक बाबरिया ने कहा कि पर्यवेक्षकों के सामने नारेबाजी करने वालों के खिलाफ संज्ञान लिया जाएगा. ऐसा करना ठीक नहीं है. स्थिति अगर यहीं रही तो पार्टी को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि गुटबाजी कहीं भी हो हमेशा नुकसान ही होता है. इसके लिए सभी नेताओं या फिर एक-एक नेताओं की संयुक्त बैठक की जाएगी. दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा की जनता जानती है कि अब प्रदेश का भविष्य किस पार्टी के हाथ में सुरक्षित है. 9 साल तक बीजेपी को परख लिया अब जनता उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि अब पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक होगी. जिसके बाद सबकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- सरकार के खिलाफ फिर हुंकार भरेंगे किसान, सोनीपत के गोहाना में महापंचायत आज, तैयार होगी आंदोलन की रणनीति