Nuh Violence News:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नूंह (Nuh) जिले का दौरा करेगा. यह दौरा पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदय भान (Udai Bhan) नेतृत्व में होगा. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) से प्रभावित क्षेत्र में शांति और भाईचारा कायम करना है. बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा पर कुछ लोगों पथराव किए जाने के बाद नूंह में सांप्रदायिक झड़प हुई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम में भी फैल गई थी.


उधर, कांग्रेस की राज्य इकाई ने एक बयान में कहा कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नूंह का दौरा करेगा जहां वह हिंसा पीड़ितों और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेगा. इसमें कहा गया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. 


कोर्ट की निगरानी में हो जांच- हुड्डा
कांग्रेस ने नूंह हिंसा की हाई कोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की है जबकि बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार स्थिति की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेकर कदम उठाती तो यह हिंसा नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही है. पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि दोषी बख्शे न जाएं और किसी निर्दोष व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक जांच जरूरी है.


हिंसा पर सवालों के जवाब कौन देगी- उदय भान
उधर, उदय भान ने दावा किया कि नूंह हिंसा पर सीएम और गृह मंत्री के बीच समन्वय की कमी दिखी. सीएम मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि पुलिस सभी को सुरक्षा नहीं दे सकती और गृह मंत्री कहते हैं कि वह हिंसा से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे सकते. 


ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Clash: 'नूंह हिंसा बड़े गेम प्लान का हिस्सा' अनिल विज बोले- गहन जांच के बाद निष्कर्ष तक पहुंचना संभव