Haryana Politics: कांग्रेस हाईकमान के पास अटकी लिस्ट, आरक्षण लागू हुआ तो फिर से किया जाएगा मंथन
Congress Meeting in Chandigarh: 9 साल से संगठन का इंतजार कर रही कांग्रेस में अब जल्द ही संगठन बनाया जाएगा. कांग्रेस नेताओं की लंबे समय संगठन बनाने की मांग है. जिसे अब पूरा किया जाएगा.
![Haryana Politics: कांग्रेस हाईकमान के पास अटकी लिस्ट, आरक्षण लागू हुआ तो फिर से किया जाएगा मंथन Haryana Congress is waiting for formation of organization for 9 years, list stuck with high command! Haryana Politics: कांग्रेस हाईकमान के पास अटकी लिस्ट, आरक्षण लागू हुआ तो फिर से किया जाएगा मंथन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/8ccc8e1fb251b9e1321443b78c6c13771687664101281743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में 9 साल से संगठन नहीं बन पाया है. जिसकी वजह से कांग्रेस विपक्षी पार्टियों के निशाने पर भी रही है. लेकिन अब चंडीगढ़ में कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बाबरिया की बैठक के बाद संगठन बनने का रास्ता साफ हो गया. दीपक बाबरिया ने कहा है कि जल्द ही संगठन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर रायपुर अधिवेशन के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा तो संगठन बनने में कुछ समय लग सकता है.
'हाईकमान के पास अटकी सूची'
दीपक बाबरिया ने कहा है कि संगठन बनाने को लेकर सूची कांग्रेस हाईकमान के पास अटकी हुई है. लेकिन कांग्रेस जल्द ही अब संगठन बनाने को लेकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि अब पार्टी द्वारा संगठन में आधा हिस्सा 50 साल से ऊपर वालों का होता है और 50 प्रतिशत हिस्सा 50 साल से कम वालों का होता है. बाबरिया ने कहा कि अब महिलाओं को भी संगठन में स्थान दिया जाएगा. जिसको लेकर जल्द ही सारी औपचारिकताए पूरी कर ली जाएगी.
चुनावी मोड में काम करेगी कांग्रेस
कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अब कांग्रेस चुनावी मोड में काम करेगी. बाबरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में संगठन को जीवंत रखा और पार्टी कार्यकर्त्ताओं को बांधकर रखा. बाबरिया ने बैठक बाद पार्टी विधायकों से एक-एक कर बातचीत की. जिसे वो अपनी कापी में नोट करते गए.
ये 5 प्रस्ताव किए गए पास
बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने 5 प्रस्ताव पास किए. सभी नेताओं ने उन 5 प्रस्तावों का समर्थन किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन के दौरान दावा किया कि अगर इस समय भी अगर चुनाव हो जाए तो कांग्रेस पांच से सात सीटें जीतने की स्थिति में है. क्योकि कांग्रेस पार्टी वादे पूरे करने के लिए जानी जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)