Bhupinder Singh Hooda on Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश को 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से खेल से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले विनेश ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. भारत वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत भी हुआ.
शुक्रवार को विनेश ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. जिसके बाद लगातार चर्चाएं हो रही है कि विनेश कांग्रेस में शामिल होने वाली है. जिसपर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है.
‘यह एक काल्पनिक सवाल’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं? तो उन्होंने कहा, "यह एक काल्पनिक सवाल है. खिलाड़ी किसी एक पार्टी के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं. अगर कोई उनकी पार्टी में शामिल होगा तो पता चल जाएगा. जो कोई भी पार्टी में शामिल होता है, हम उसका स्वागत करते हैं. आना न आना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है आज वे हमारी देश की खिलाड़ी हैं, उनके साथ न्याय नहीं हुआ, उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलना चाहिए. विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए."
कांग्रेस नेता हुड्डा ने एक बार फिर विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, "मैंने पहले कहा था विनेश को वही सम्मान दिया जाना चाहिए जो स्वर्ण पदक विजेता को दिया जाता है. उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया. सरकार ने उनके लिए रजत पदक सम्मान की घोषणा की."
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा, "...जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था, वैसे ही विनेश फोगाट को भी राज्यसभा के मनोनीत करें. क्योंकि उनके साथ ज्यादती हुई है न्याय नहीं मिला."
बता दें, विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके परिवार से मिलने के लिए दिल्ली में उनके आवास पर भी पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में स्कूल बस ड्राइवर की घिनौनी करतूत, घर में घुसकर 12वीं की छात्रा से किया रेप