Congress Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस में जारी अंदरूनी घमासान के बीच राज्य के प्रतिनिधि 20 सितंबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यालय में बैठक कर रहे हैं. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के डेलिगेट की लिस्ट जारी की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर प्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी है. जो बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर (पीआरओ) तरनचंद भगोड़ा करेंगे.
सूची में 180 से ज्यादा नाम शामिल
वहीं जारी होने वाली सूची में 180 से ज्यादा नाम शामिल होने की संभावना है. आरोप यह भी हैं कि इस सूची में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों की संख्या ज्यादा है. बैठक से पहले कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी समेत राज्य के कई नेताओं ने PCC डेलिगेट चुने जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई. उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर शिकायत की है कि ज्यादातर डेलिगेट भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के लोग हैं. किसी एक ही नेता के करीबी लोगों को डेलिगेट बनाया जाना सही नहीं है.
ज्यादातर प्रतिनिधि हुड्डा के विश्वासपात्र
पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक ने कहा उदयपुर घोषणापत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक परिवार, एक व्यक्ति के विचार का पालन किया जाएगा. लेकिन पीसीसी प्रतिनिधियों की सूची में पिता और पुत्र दोनों के मौजूद होने के कई मामले हैं. लेकिन वे सूची का हिस्सा हैं. उनमें से ज्यादातर हुड्डा के विश्वासपात्र हैं. बैठक हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ आवास पर होगी. इसके बाद 4 बजे हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस वार्ता में बैठक के बारे में जानकारी देंगे.
नामांकन 24 सितंबर से शुरू
हाल ही में कई राज्यों के पीसीसी प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया था. भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा बैठक 20 सितंबर को हो रही है. हम सभी से सलाह मशविरा कर प्रस्ताव पारित करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू होंगे.