Haryana News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल मोड में नज़र आ रही है. पार्टी की नज़र अब उन राज्यों पर हैं जहां अगले दो सालों में चुनाव होने हैं. पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी का ग्राफ हरियाणा में भी तेजी से बढ़ रहा है. इसी के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा के सगंठन में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव समेत अन्य नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस संगठन में भी बदलाव कर सकते हैं. 


सूत्रों के अनुसार हरियाणा कांग्रेस संगठन के कुछ नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी के करीबी नेताओं को पदों से हटाया जाए. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान भुपेंद्र हुड्डा ने नाराज कांग्रेस नेताओं के बारे में भी पार्टी अध्यक्ष को भी जानकारी दी थी.


हरियाणा कांग्रेस में भी है आंतरिक कलह


ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद भूपेंद्र सिंह हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा को दिया जा सकता है. हुड्डा ने हालांकि इस तरह के किसी दावे से इंकार किया है. हुड्डा ने कहा था कि उन्होंने सोनिया गांधी से कांग्रेस नेतृत्व के साथ पार्टी को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर बातचीत की.


पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राज्य की 90 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. लेकिन इसके बाद से लगातार कांग्रेस के भीतर आंतरिक कलह की बातें सामने आती रही है. कांग्रेस की कोशिश अब हरियाणा में पार्टी को बचाए रखने की है.


Punjab News: सुनील जाखड़ ने जी-23 समूह को लेकर खड़े किए सवाल, सोनिया गांधी को दी यह नसीहत