Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में बढ़ सकती है महिलाओं की भागीदारी, कुमारी शैलजा ने इस नारे को बताया मुहिम
Haryana News: कुमारी शैलजा ने प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे को मुहिम करार दिया. शैलजा के बयान से हरियाणा कांग्रेस को लेकर बड़े संकेत मिले हैं.
Haryana News: कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा में अपना संगठन मजबूत करने की कोशिशें की जा रही है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी पार्टी के भीतर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के संकेत दिए गए हैं. कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी (Priyanka Gandhi) के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को एक मुहिम करार दिया.
कुमारी शैलजा ने कहा कि उनकी पार्टी की सोच हमेशा से महिलाओं को आगे ले जाने की है. कुमारी शैलजा ने कहा कि ''लडक़ी हूं लड़ सकती हूं सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि एक मुहिम है, जिसके तहत हमारी नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर प्रदान कर रही है.''
शैलजा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को आगे लाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से ही महिलाओं को आगे लाने और उनके समग्र विकास की रही है. कांग्रेस महासचिव ने लडक़ी हूँ लड़ सकती हूँ जैसी मुहिम चलाकर उत्तर प्रदेश की लड़कियों के स्वाभिमान को और अधिक बढ़ाया है.''
कांग्रेस में जारी है आंतरिक कलह
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के तत्वावधान में प्रियंका गांधी के द्वारा दिए गए नारे लडक़ी हूं लड़ सकती हूं के 125 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से बल्लभगढ़ में आयोजित शक्ति यात्रा में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी महिलाओं को आगे बढक़र अन्याय और असमानता से लडऩे का आह्वान किया. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में यह यात्रा बल्लभगढ़ के अम्बेडकर चौक से आरंभ होकर सिटी पार्क, बल्लभगढ़ तक निकाली गई.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में हालांकि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हरियाणा कांग्रेस फिलहाल कई खेमों में बंटी हुई नज़र आ रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा चुनाव में कुमारी शैलजा के स्थान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा को चुना गया था.