Haryana News: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पहले चरण के समय कांग्रेस आपसी एकता का परिचय दे रही थी. लेकिन यात्रा का दूसरा चरण शुरू होने से पहले उसी कांग्रेस (Congress) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. यात्रा का स्वागत करने में जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda), रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), कुमारी शैलजा (Kumari Selja) और किरण चौधरी एक साथ दिखाई दिए थे. लेकिन अब विधायक किरण चौधरी ने फिर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर निशाना साधा है.


किरण चौधरी ने पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना
किरण (Kiran Choudhary) ने कहा कि पार्टी के इस धड़े को मुझसे परेशानी हो रही है. बार-बार मेरे बीजेपी में जाने की अफवाह उड़ाई जा रही है. मैं हरियाणा घूमकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रही हूं तो सबकों परेशानी हो रही है. किरण चौधरी ने कहा तोशाम में कोई उप चुनाव नहीं होगा. कांग्रेस में जो उच्च पदों पर बैठे है उनकी जिम्मेदारी होती है. भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्त्ताओं को साथ लेकर चले. 


शीतकालीन सत्र होना चाहिए था लंबा
विधायक किरण चौधरी ने हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (Haryana Legislative Assembly Winter Session) को लेकर राज्य सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि शुरूआत में कहा गया थी शीतकालीन सत्र लंबा चलेगा इसके बावजूद तीन दिन में सत्र खत्म कर दिया गया. उन्होंने जो 14 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और अन्य प्रस्ताव दिए थे. उनमे से सिर्फ दो प्रस्ताव ही लिए गए. विधानसभा में शराब (Wine) घोटाले के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलने पर किरण चौधरी ने रोष जताते हुए कहा कि शराब के गोदामों में भी CCTV कैमरा और प्रोटोकॉल को फॉलो (Follow) करना चाहिए. इसके अलावा शराब ठेकों की फॉरेंसिक ऑडिट भी नहीं कराई जा रही है. हरियाणा में लगातार शराब तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं.  


यह भी पढ़ें: Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में ठिठुराने वाली ठंड का सितम जारी, नए साल पर और गिर सकता है पारा