Nuh Violence Case: कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत, 15 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी
Nuh Violence News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया था. मामन खान को इस मामले में कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है.
Haryana News: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खान (Mamman Khan) को अंतरिम जमानत मिल गई है. पिछले 15 सितंबर से मामन खान जिला सलंबा जेल में बंद हैं. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई के बाद आगामी 18 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिल गई है.
दो मुकदमों में पहले ही मिल गया है बेल
नगीना थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 137, 148, 149 और 150 में मामन खान से पूछताछ की गई थी. दो मुकदमों में बीते शनिवार को उनको जमानत मिल गई थी और बाकी दो मुकदमों में मंगलवार को सुनवाई हुई. सुबह करीब 11:30 बजे दोनों पक्ष के वकील कोर्ट में पहुंचे और आधे घंटे तक बहस हुई. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और दोपहर बाद 4 बजे फैसला सुनाने की बात कही गई लेकिन तकरीबन शाम 5:15 बजे के आसपास एडीजे अजय शर्मा की अदालत का फैसला आया. जिसमें मामन खान इंजीनियर को नियमित जमानत देने के बजाय अंतरिम जमानत दी गई.
आज शाम जेल आ सकते हैं बाहर
जमानत मिलने के बाद अब वकील मामन खान को जेल से डिस्चार्ज करने की कोशिश में जुट गए हैं. उम्मीद यही की जा रही है कि देर शाम 7 बजे के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर जेल से बाहर आ जाएंगे. उधर, जमानत मिलने पर मामन खान के समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है.
मामन खान के मोबाइल डेटा की हो रही जांच
विधायक के वकीलों ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि मामन खान इंजीनियर के मोबाइल डेटा को जांच के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने में तकरीबन सप्ताह भर का समय लग सकता है. बता दें कि मामन खान इंजीनियर को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही थी. आरोप है कि नूंह हिंसा को उकसाने में मामन खान का अहम रोल है.
I.N.D.I.A Alliance: पंजाब में कांग्रेस और AAP के रिश्ते में खटास, इंडिया गठबंधन का प्लान करेगा खराब?