Surender Panwar Latest News: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने हरियाणा कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार (Surendra Panwar) को गिरफ्तार किया है. उन्हें अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें शनिवार सुबह गुरुग्रम से कस्टडी में लिया गया है. 55 वर्षीय सुरेंद्र पंवार को अंबाला स्थित पीएमएलएल कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां ईडी कोर्ट से उनके रिमांड की मांग की जाएगी.
ईडी ने जनवरी में सुरेंद्र पंवार के घर की तलाशी ली थी. उनपर यमुनानगर इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने के आरोप हैं. उस वक्त ईडी ने इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक साथी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब इसी साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं.
NGT की रोक के बाद भी हो रहा था खनन
हरियाणा पुलिस बोल्डर, ग्रैवल और रेत के अवैध खनन के मामले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करा रखा है. मनी लॉन्ड्रिंग केस उसी से जुड़ा हुआ है. यह अवैध खनन यमुनानागर और आसपास के जिलों में हुआ है जबकि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने इसपर रोक लगा रखी है.
ईडी टैक्स वसूलने वाले पोर्टल में धोखाधड़ी की भी कर रही जांच
प्रवर्तन निदेशालय 'ई-रावण' योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रहा है. यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे हरियाणा सरकार ने 2020 में लॉन्च किया था जिसका उद्देश्य रॉयल्टी और टैक्स वसूलना आसान बनाना और खनन के क्षेत्र में टैक्स की चोरी को रोकना था. ईडी के अनुमान के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में अवैध खनन से 400-500 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया गया है.
बीजेपी की दो बार विधायक को दी थी मात
सुरेंद्र पंवार हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के विधायक हैं. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की दो बार की विधायक कविता जैन को हराया था. सुरेंद्र पंवार को यहां 79,438 वोट मिले थे और उन्होंने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से कविता को हराया था. इसके पहले सुरेंद्र पंवार आईएनएलडी में रह चुके हैं. 2014 में उन्होंने सोनीपत सीट पर चुनाव आईएनएलडी की टिकट से लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढे़ं- दुकान के आगे नाम लगाने को लेकर UP सरकार के आदेश पर CM नायब सैनी की प्रतिक्रिया, 'मैं इसकी...'