Haryana House session: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन छह विधायकों को धमकी भरे कॉल और नूंह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. चर्चा के दौरान विधानसभा में दो बार कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट किया. दरअसल अनिल विज विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य में कांग्रेस व भाजपा के विधायकों को मिली धमकियों के मुद्दे पर कानून व्यवस्था को लेकर पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने दो बार वाकआउट किया. 


कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस का आरोप था कि सरकार ने विधायकों को धमकी मिलने के मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए विपक्ष के विधायकों ने सरकार का ध्यान कई गंभीर मुद्दों की तरफ आकर्षित किया. इनेलो के अभय चौटाला, निर्दलीय बलराज कुंडू, कांग्रेस के डाक्टर रघुबीर कादियान सहित नीरज शर्मा ने अनेक उदाहरण देकर बताया कि राज्य की कानून व्यवस्था खराब है.


गृहमंत्री विज ने दिया जवाब
वहीं गृहमंत्री विज ने विपक्षी सदस्यों का जबाव देते हुए सबसे पहले भाजपा और कांग्रेस के समय में कानून व्यवस्था के आंकड़े बताए. उन्होंने आंकड़ों को विस्तार से बताते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में आपराधिक घटनाएं ज्यादा होती थीं. वहीं गृहमंत्री ने राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए विपक्षी दलों का सहयोग मांगा. विज ने कहा है कि विपक्ष पार्टीबाजी से ऊपर उठकर साइबर क्राइम को खत्म करने में सहयोग करे. राज्य की पुलिस इस काम में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है. अपराधियों के अंतरराष्ट्रीय संपर्क तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग भी लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Haryana News: दिल्ली HC ने ओम प्रकाश चौटाला की सजा निलंबित की, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला



Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी