Vinesh Phogat Latest News: पेरिस ओलिंपिक 2024 में 100 ग्राम बढ़े वजन से अयोग्य करार दी गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को पेरिस से भारत वापस लौटने वाली हैं. इससे पहले हरियाणा कांग्रेस से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि विनेश, कोई नहीं बहन, आपको मेडल पोडियम पर चढ़ने का अवसर नहीं मिल पाया तो क्या हुआ हमारे लिए आपकी ये छलांग दुनिया के किसी भी पोडियम से कहीं ज्यादा ऊंची थी. कल पेरिस से लौटने पर आपके स्वागत के लिए हम सब आतुर हैं.


पीएम मोदी ने भी की विनेश की तारीफ
वहीं आज पेरिस ओलिंपिक से लौटे खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश फोगाट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विनेश पहली ऐसी भारतीय महिला पहलवान बनी जो कुश्ती के फाइनल तक पहुंचीं. ये हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है.


विनेश ने एक दिन में 3 पहलवानों की दी थी मात
बता दें कि विनेश फोगाट ने 50 किलोमीटर वेट कैटेगरी में एक दिन में तीन मैच खेले थे. प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट ने टोक्यो की यूई सुसाकी को हराया था. क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन, सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को मात दी थी. इससे विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं.


विनेश सन्यास लेने का कर चुकी हैं ऐलान
विनेश फोगाट कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान कर चुकी हैं. 8 अगस्त को विनेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी."


बता दें कि पेरिस ओलिंपिक के फाइनल मैच के लिए 100 ग्राम बढ़े हुए वजन के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य करार दे दिया गया था. इसको लेकर उन्होंने खेल कोर्ट (CAS) में अपील की थी और सिल्वर मेडल देने की मांग की थी. खेल कोर्ट ने विनेश फोगाट की याचिका को खारिज कर दिया.


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, राज्य में कितने हैं वोटर्स?