Haryana Latest News: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को संसद में खिलाड़ियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों की ओर से मेडल जीतने पर खुशी जताई. साथ ही कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा भारत माता की झोली को मेडल से भरने का काम किया है. लेकिन, खेलो इंडिया के बजट में हरियाणा को सिर्फ 3% (₹65 करोड़) दिया गया और गुजरात को ₹500 करोड़ से ज़्यादा मिले. जबकि ओलंपिक में 21% खिलाड़ी हरियाणा के हैं.


कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि पिछले 4 ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए 40% से 50% मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं. बजट की तरह केंद्र सरकार खेल बजट में भी हरियाणा को भूल गई. हरियाणा से भेदभाव करके सरकार किस बात का बदला ले रही है.


‘हरियाणा को गुजरात और यूपी से भी कम राशि मिली’
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी कि प्रोत्साहन और पुरस्कार मिलेगा. लेकिन, सदन में जो खेलो इंडिया का ब्यौरा दिया गया उससे पता चला कि हरियाणा को 2200 करोड़ में से सिर्फ 65 करोड़ रुपये की राशि मिली है, जो किसी भी अनुपात में देखी जाए तो ठीक नहीं है. वहीं गुजरात और उत्तर प्रदेश को 20 प्रतिशत राशि दी गई.


हुड्डा ने कहा कि हमारी गुजरात और यूपी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन सरकार को हरियाणा से क्या नाराजगी है. गुजरात और यूपी की तरह हरियाणा में भी फिलहाल बीजेपी की सरकार है. आने वाले समय में चाहे वो सरकार जाने वाली हो.


कांग्रेस नेता ने सरकार से अनुरोध करते हुए हुए कहा हरियाणा के साथ भी न्याय करना करें. हरियाणा के खिलाड़ी जब पदक जीतते है तो पूरे देश का झंडा ऊंचा होता है. ऐसे में हरियाणा को खेल में बजट भी मिलना चाहिए. बजट की तरह खेल बजट में भी हरियाणा को भूला दिया गया.


यह भी पढ़ें: Punjab: अकाली दल ने अपने संरक्षक को ही दिखाया बाहर का रास्ता, बागी नेताओं के समर्थन में बोलने पर एक्शन