Haryana News: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का मामला लगातार सुर्खियों में है. इस बीच बीजेपी ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि उदयभान ने प्रधानमंत्री के लिए ओछे और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसका जवाब देश देगा. वहीं अब उदयभान सिंह के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस के कई नेता सामने आए हैं. 


इस बीच सोनीपत के राई से पूर्व विधायक व रोहतक जिले के कांग्रेस प्रभारी जयतीर्थ दहिया ने उदयभान सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, हरियाणा की आम भाषा में ही उदयभान ने बयान दिया है. आम बोलचाल की भाषा में जिसकी पत्नी का देहांत हो जाता है और जो शादी नहीं करता उसे जो कहा जाता है, उन्होंने पीएम को वहीं कहा. साथ ही जयतीर्थ दहिया ने सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की भी निंदा की. आगे उन्होंने कहा कि, सदन से रमेश बिधूड़ी को निष्काषित कर देना चाहिए. साथ ही रमेश बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए. किसी भी धर्म और जाति के प्रति किसी भी नेता को ऐसा नहीं बोलना चाहिए.


कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर बोले जयतीर्थ दहिया 
वहीं कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर जयतीर्थ दहिया ने कहा कि, हरियाणा में अगली बार हुड्डा की सरकार बनेगी. कांग्रेस में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी नेता कांग्रेस के लिए कर प्रचार-प्रसार रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने पीएम और सीएम का नाम लिए बिना अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर डाला, जिसे लेकर अब वह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. 


यह भी पढ़ें: Punjab: 8वीं कक्षा की छात्रा के माथे और बाजू पर लिखा 'चोर' आहत हुई मासूम ने उठाया ये खौफनाक कदम