Haryana News: हरियाणा में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य के आठ पूर्व विधायकों ने कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वाइन की है. इन पूर्व विधायकों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा. उदय भान ने दावा किया कि इन पूर्व विधायकों के कांग्रेस ज्वाइन करने से 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूत होगी.


जिन विधायकों ने कांग्रेस ज्वाइन की है उनमें से अधिकतर पहले भी पार्टी के साथ रह चुके हैं. इन नेताओं ने 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में शारदा राठौर, राम निवास घोडेला, नरेश सेलवाल, परविंदर ढूल, जिले राम शर्मा, राकेश कंबोज, राज कुमार वाल्मिकी और सुभाष चौधरी शामिल हैं. इसके अलावा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल ने कांग्रेस का हाथ थामा है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन नेताओं की ज्वाइनिंग के मौके पर बीजेपी और जेजेपी की सरकार निशाने पर लिया. हुड्डा ने कहा, ''जनता के अंदर बीजेपी और जेजेपी की सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इन नेताओं की ज्वाइनिंग यही दिखाती है कि बीजेपी सरकार की लोकप्रियता घटती जा रही है.''


बीजेपी सरकार पर बोला हमला


इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और जेजेपी सरकार के चलते राज्य में करप्शन बढ़ता जा रहा है. हुड्डा ने कहा कि अब तो बीजेपी के एक सांसद ने भी अपनी पार्टी की सरकार की सरकार पर वो आरोप लगाए हैं जो कांग्रेस के नेता दावा करते रहे हैं.


बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस की कमान अब पूरी तरह से हुड्डा खेमे के पास है. हुड्डा के करीबी उदय भान को हाल ही में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


Navjot Singh Sidhu को मिल सकती है बड़ी राहत, डॉक्टर्स की टीम ने दिया स्पेशल डाइट का सुझाव