Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने संविदा कर्मचारियों के एक वर्ग को राहत देते हुए उन्हें इस साल 31 दिसंबर तक सेवा में बने रहने की अनुमति दी है. मुख्य सचिव ने एक आदेश में कहा कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के भाग दो के तहत भर्ती किए गए कर्मचारी 31 दिसंबर 2022 तक या नियमित नियुक्ति होने तक अपने पदों पर बने रहेंगे. 


आदेश में कहा गया
आदेश में कहा गया है कि सरकार ने पिछले साल 28 सितंबर को आउटसोर्सिंग नीति के भाग I और II के तहत सभी नई भर्तियों को रोकने का फैसला किया था. हालांकि, अब इसने नीति के भाग II को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है. पॉलिसी के भाग II के तहत राज्य सरकार ग्रुप सी और डी के स्वीकृत पदों के खिलाफ अनुबंध के आधार पर लोगों को नियुक्त करती है. इन लोगों को रोजगार कार्यालयों में मांग भेजकर या अखबारों में विज्ञापन द्वारा अनुबंध के आधार पर नियुक्त की जाती है.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड पर बोले पंजाब के डीजीपी, 'जल्द ही कटघरे में होगा गोल्डी बराड़'


आप ने भी किया था एलान
वहीं 10 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि जहां एक ओर पूरे देश में अन्य सरकारें पक्की सरकारी नौकरियां खत्म करके संविदा कर्मचारी भर्ती कर रही हैं, वहीं पंजाब की “AAP” सरकार ने संविदा कर्मियों को पक्का करना शुरू किया है. AAP के संयोजक ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस वाले दिन एक बहुत बड़ी घोषणा की थी. यह घोषणा न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने 8736 संविदा टीचर्स पक्के करने की घोषणा की थी. यह देश में पहली बार हो रहा है.




ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने पंजाब में शिक्षकों को स्थायी करने के लिए की सरकार की तारीफ, कही ये बातें